दुर्गा पूजा: कटक में भव्यता से चौंधियां जाती हैं आंखें

दुर्गा पूजा: गहनों के लिए चर्चित कटक में भव्यता से चौंधियां जाती हैं आंखें

कटक में दुर्गा पूजा का आयोजन देखते ही बनता है, जहां देवी के साथ-साथ राक्षस महिषासुर को भी सोने और चांदी के गहनों से सजाया जाता है. वैसे भी कटक शहर गहनों के लिए खासतौर पर मशहूर है. सामूहिक पूजा आयोजकों की शीर्ष संस्था महानगर पूजा समिति के एक अधिकारी ने दावा किया कि इस साल 50 करोड़ रूपए से ज्यादा लागत में कम से कम 100 क्विंटल चांदी और 20 किलो से ज्यादा सोने का इस्तेमाल मूर्तियों के जेवरों और इनके पीछे नजर आने वाली ‘आभा’ तैयार करने में किया गया है. इन गहनों को चार दिवसीय समारोह में प्रदर्शन के लिए रखा गया है. इस बार दुर्गा पूजा में अपनी तरह की अनूठी पहल करने वाली चौधरी बाजार पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश चंद्र साहू ने कहा कि चौधरी बाजार पूजा समिति ने 15 किलो से ज्यादा सोने का इस्तेमाल मूर्तियों के जेवर और ‘आभा’ तैयार करने में किया है.

 
 
Don't Miss