धनतेरस: शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी

PICS: जानिए, धनतेरस पर क्या करें, क्या ना करें और खरीदारी के लिए क्या है शुभ मुहूर्त

इस बार मंगलवार (21 अक्टूबर) को पड़ा धनतेरस पर्व सभी तरह की नयी सामग्री खरीदने के लिए शुभ समय बन पड़ा है. दरअसल, भौम प्रदोष होने के कारण इस बार धन के आगमन का विशेष योग बन रहा है. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि धन त्रयोदशी को अबूझ मुहूर्त के रूप में जाना जाता है. इस बार धनतरेस से शुरू किया गया नया व्यवसाय खासा फलकारी होगा. इसके अतिरिक्त वाहन, भूमि आदि की खरीदारी भी फायदेमंद रहेगी. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस दिन घर के टूटे-फूटे बर्तनों के बदले नये बर्तन खरीदने चाहिए. विशेषत: चांदी के बर्तन खरीदना अत्यंत शुभकारी रहता है. इससे लक्ष्मी जी का सीधा प्रवेश घर में होता है. ज्योतिषाचार्य पं. दीपक पाण्डेय ने बताया कि वेदों में कहा गया है, ‘मृत्युना पाशहस्तेन कालेन भार्ययासह त्रयोदश्यां दीपम दानात्सूर्यम: प्रियतामिति.’ अर्थात धनत्रयोदशी को मुहूर्त ज्योतिष में अबूझ मुहूर्त के रूप में माना गया है. इस दिन विवाह को छोड़कर प्राय: सभी शुभ कार्य किये जाते हैं.

 
 
Don't Miss