श्रीनगर में बाढ़ का पानी निकालने का अभियान शुरू

PICS: श्रीनगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों से पानी निकालने का अभियान शुरू

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बाढ़ प्रभावित राजबाग और जवाहर नगर क्षेत्रों में पानी को बाहर निकालने का जबर्दस्त अभियान शुरू कर दिया गया है. इसमें तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) द्वारा उपलब्ध कराए गए दो हैवी ड्यूटी पंपों सहित लगभग 30 वाटर पंप लगाए गए हैं. पानी निकालने के अभियान पर नजर रख रहे गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राजबाग और आसपास के इलाकों से पानी निकालने के लिए हमने करीब 30 वाटर पंप लगाए हैं.’’ पिछले पांच दिनों में झेलम नदी में पानी का स्तर काफी कम हुआ है जिससे अधिकारी पानी निकालने का अभियान शुरू करने में सफल हुए हैं. अग्निशमन और आपातकलीन विभाग ने बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित राजबाग, जवाहर नगर, गोग्जीबाग और इखराजपुरा इलाकों से पानी बाहर निकालने के लिए करीब 20 दमकल गाड़ियां लगाई हैं.

 
 
Don't Miss