बसंत पंचमी पर करोड़ों ने लगायी आस्था की डुबकी

PICS: बसंत पंचमी पर करोड़ों ने लगायी आस्था की डुबकी

संगम नगरी इलाहाबाद और चित्रकूट समेत पूरे उत्तर प्रदेश में शनिवार को बसंत पंचमी के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों और सरोवरों में आस्था की डुबकी लगायी. इलाहाबाद, वाराणसी, सीतापुर, गढ़मुक्तेश्वर, मथुरा, अयोध्या, गोरखपुर, बरेली, लखनऊ और कानपुर समेत नदियों के किनारे स्थित घाटों पर शनिवार भोर से ही स्नानार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. लोगों ने पवित्र नदियों में स्नान किया और दान पुण्य कर परिवार की सुख शांति की कामना की. इस दौरान देवी सरस्वती की पूजा का भी जगह-जगह आयोजन किया गया. बसंत पंचमी के स्नान पर्व के लिए जगह-जगह घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे. स्नान के दौरान दुर्घटनाओं से बचने के लिये एहतियात के तौर पर नौकायें और गोताखोर तैनात किये गये थे. इसके अलावा घाटों पर मौजूद जल पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से स्नानार्थियों को नदी के खतरे वाले क्षेत्र में नहीं जाने की चेतावनी देते नजर आये. नदी किनारे स्थित मंदिरों के घंटे घड़ियाल बजते रहे.

 
 
Don't Miss