कांग्रेस से वरिष्ठ नेताओं की होगी विदाई!

PICS: कांग्रेस से वरिष्ठ नेता होंगे OUT! रिटायरमेंट की उम्र के द्विवेदी के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा

कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी के रिटायरमेंट की उम्र वाले बयान ने पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है. द्विवेदी ने कहा था कि राजनीति में लोगों को 70 साल की उम्र के बाद सक्रिय पदों पर नहीं बने रहना चाहिए. जहां पार्टी नेता दिग्विजय सिंह ने द्विवेदी का समर्थन किया है वहीं उम्र सीमा को लेकर पार्टी के अन्य नेताओं की अलग-अलग राय है. कांग्रेस ने भी जर्नादन द्विवेदी के बयान से अपने को अलग कर लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने संवाददाताओें से कहा, ‘‘मैं यहां स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस विषय में जो टिप्पणी आयी है वह उनकी निजी राय है. यह पार्टी की राय नहीं है.’’ सिंघवी इस मुद्दे पर संवाददाताओं के ढेर सारे सवालों का जवाब दे रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या द्विवेदी के खिलाफ पार्टी कारवाई करेगी जैसा जगमीत सिंह बरार के मामले में हुआ था, उन्होंने इसे पूरी तरह से अलग बताया.

 
 
Don't Miss