शिवराज ने दिया मेक इन 'मध्य प्रदेश' का नारा

PICS:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगले महीने इंदौर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘वैश्विक नेता’ बताते हुए भरोसा जताया कि जीआईएस के उद्घाटन सत्र में मोदी की शिरकत से सूबे को औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के मामले में खासा फायदा होगा. शिवराज ने संवाददाताओं से कहा, ‘अब मोदी भारत के प्रधानमंत्री के साथ वैश्विक नेता भी हैं. मोदी की लोकप्रियता जिस तरह सात समुंदर पार फैली है, वह देश के लिये गर्व का विषय है. यह देखकर मेरे मन में प्रसन्नता होती है. जीआईएस के नौ अक्टूबर को उद्घाटन सत्र में मोदी के आने से हमें अपनी उम्मीदों के मुताबिक लाभ होगा.’ उन्होंने कहा, ‘मोदी के मेक इन इंडिया के नारे की तर्ज पर हमने जीआईएस के लिये मेक इन मध्यप्रदेश का नारा दिया है. हम मानते हैं कि चीन और जापान सरीखी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे छोटे देशों में भी मध्यप्रदेश में निवेश के संदर्भ में खासी संभावनाएं हैं.’

 
 
Don't Miss