गीता से मिले शिवराज, जानी आपबीती

PICS: गीता से मिले मुख्यमंत्री शिवराज और उनकी पत्नी साधना, जानी आपबीती

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया के तौर पर रविवार को 10 साल पूरे करने वाले शिवराज सिंह चौहान ने अपनी इस उपलब्धि की खुशी पाकिस्तान से पिछले महीने भारत लौटी लड़की गीता और अन्य मूक-बधिर विद्यार्थियों के साथ बांटी. उन्होंने इस मौके पर मूक-बधिर विद्यार्थियों को तोहफा देते हुए इस समुदाय के हित में अलग-अलग फैसलों का ऐलान भी किया. शिवराज इंदौर में ‘मूक-बधिर संगठन’ के परिसर में रह रही गीता और विशेष जरूरत वाले अन्य विद्यार्थियों से रू-ब-रू हुए और उनकी आपबीती जानी. संगठन के सांकेतिक भाषा विशेषज्ञों ने करीब आधे घंटे की इस भावपूर्ण बातचीत में शिवराज और मूक-बधिर विद्यार्थियों की मदद की. अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मूक-बधिर विद्यार्थियों से मिलने आये मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गीता बड़ी जद्दोजहद के बाद स्वदेश लौटी है. उसके माता-पिता की तलाश अभी जारी है. लेकिन वह मुझे और मेरी पत्नी को अपने मामा-मामी समझे. प्रदेश सरकार गीता और उसके जैसे विद्यार्थियों का पूरा ध्यान रखेगी.’’

 
 
Don't Miss