बदल रहा है मछलियों का दिमाग

PICS: जलवायु परिवर्तन से बदल रहा है मछलियों का दिमाग

जलवायु परिवर्तन के कारण मानव जाति पर पड़ने वाले दुष्परिणामों पर तो बहुत गंभीर चर्चाएं होती रहती हैं लेकिन इसका उतना ही बुरा असर जलजीवों पर भी हो रहा है. ब्रिटिश रिपोर्ट के मुताबिक समुद्र में रहने वाली छोटी मछली हर क्षण कई खतरों का सामना करती हैं और उसे इस जुझारू जीवन में रहने में सहायता करता है उसका दिमाग और प्रतिक्रियावादी क्षमता. यह सुनकर कितना अजीब लगेगा कि कोई मछली खुद ही बढ़ी मछली के मुंह में चली जाए. जी हां जलवायु परिवर्तन मछलियों पर कुछ ऐसा ही असर डाल रहा है जिससे उनकी दिमागी क्षमता प्रभावित हो रही है और वे अपनी जुझारू शक्ति गंवा रही हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्र में कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. कार्बन डाइऑक्साइड के बढ़ते स्तर के कारण समुद्र का पानी अम्लीय हो रहा है.

 
 
Don't Miss