पेशावर में मारे गए बच्चों को CM ने दी श्रद्धांजलि

PICS: शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पेशावर जैसी घटना दुनिया में अब कहीं नहीं होनी चाहिए

पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल पर तालिबान के आतंकवादी हमले की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि पेशावर जैसी घटना दुनिया में अब कहीं नहीं होनी चाहिए. चौहान ने पाकिस्तान में तालिबान के हमले में मारे गए स्कूली बच्चों और अन्य लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए बुधवार को भोपाल में कहा, ‘‘पेशावर जैसी कल की घटना विश्व में कहीं भी दुबारा नहीं होनी चाहिए. बच्चे फरिश्ते होते हैं और वे भगवान का रूप होते हैं. वे निर्दोष होते हैं. उनकी किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है.’’ स्कूली छात्रों के साथ चौहान ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया. उन्होंने कहा, ‘‘यह हमला मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है और आतंकवादियों ने अपने इस घृणित कृत्य से पूरी दुनिया को शर्मसार कर दिया है.’’

 
 
Don't Miss