बच्चों ने जीता चीन की फर्स्ट लेडी का दिल

PICS: स्कूल के बच्चों ने जीता चीन की फर्स्ट लेडी पेंग लियुआन का दिल

चीन की प्रथम महिला पेंग लियुआन गुरुवार को दिल्ली के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल पहुंची जहां बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उनका दिल जीत लिया. टैगोर इंटरनेशनल स्कूल चीन में शंघाई के एक स्कूल के साथ दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम चलाता है. शंघाई का यह स्कूल भारतीय बच्चों को तेई ची सिखाता है जबकि टैगोर इंटरनेशल चीनी बच्चों को कथक और योग की शिक्षा देता है. चीन की प्रथम महिला मशहूर लोक गायिका हैं और अपने तीन दशक के करियर में उन्होंने एक कलाकार के रूप में खूब ख्याति अर्जित की. इस यात्रा के दौरान बच्चों ने उनके सम्मान में दुनिया में सबसे अधिक बोली जाने वाली मंदारिन भाषा में गीत गया और शास्त्रीय नृत्य भी प्रस्तुत किया. स्कूल में उन्होंने चीनी भाषा में बच्चों के लिए सुंदर अक्षरों में संदेश भी लिखा है.

 
 
Don't Miss