नक्सली फिर कर सकते हैं हमला

PICS: छत्तीसगढ़ में दूसरे दौर के मतदान में नक्सली कर सकते हैं हमला, पुलिस सतर्क

छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान दलों को निशाना बनाने के बाद नक्सली अब नक्सल प्रभावित राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. राज्य के इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सतर्क कर दिया है. राज्य के इंटेलीजेंस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान और मतदान के बाद उत्पात मचाने के बाद नक्सली अब नक्सल प्रभावित राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में है. तीनों लोकसभा क्षेत्रों के लिए इस महीने की 17 तारीख को मतदान होगा. अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के कुछ इलाकों में नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली है जिसकी जानकारी संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है. वहीं राजनांदगांव क्षेत्र में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र के नक्सलियों के एकत्र होने की भी जानकारी मिली है.

 
 
Don't Miss