बनें साइबर एक्सपर्ट

साइबर एक्सपर्ट: लगातार बढ़ रही मांग

दुनियाभर में जिस तरह से साइबर हमले बढ़ रहे हैं, उन्हें देखते हुए कंपनियों में भी साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट की जरूरत महसूस की जाने लगी है. भारत में अभी इस क्षेत्र में ज्यादा बूम नहीं आया है. लेकिन विदेशों जैसे अमेरिका, चीन, यूरोपीय देशों में इसके लिए अलग से साइबर सिक्युरिटी सेल है जो साइबर हमलों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है. नेशनल साइबर सिक्युरिटी पॉलिसी ने भी सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है. कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि आईएसआईएस आतंकी संगठन ने यूएस आर्मी के सेंट्रल कमांड के ट्विटर और फेसबुक पेजों को हैक कर लिया. हालांकि हैकर कुछ कर पाते इससे पहले यूएस सेंट्रल कमांड ने पूरा ऑपरेशन अकाउंट सेफ कर लिया और सीक्रेट डाटा लीक होने से बचा लिया. यूएस सेंट्रल कमांड ने अपना यहां होने वाली हैकिंग की बड़ी वारदात को होने से रोक लिया, लेकिन क्या हम और आप हैकिंग की कोई छोटी सी घटना को रोक पाने में सक्षम हैं?

 
 
Don't Miss