PICS:ब्रिटिश डिप्टी PM मोदी से मिले

PICS:ब्रिटेन आर्थिक, सामाजिक बदलाव में भारत के साथ काम करने का इच्छुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ ऊर्जा, बुनियादी ढांचा विकास और नदियों की सफाई जैसे क्षेत्र में ज्यादा सहयोग के पक्षधर हैं. ब्रिटेन की इस इच्छा को उप-प्रधानमंत्री निक क्लेग ने मोदी के साथ मुलाकात के दौरान जाहिर की. उन्होंने ऊर्जा और विश्व व्यापार संगठन की वार्ता समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस बैठक के दौरान क्लेग ने ब्रिटेन की भारत के साथ संबंध और मजबूत करने की इच्छा जाहिर की. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नयी सरकार ने भारत के आर्थिक एवं सामाजिक बदलाव के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने ब्रिटेन की इस लक्ष्य को प्राप्त करने में भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की.’’ मोदी ने भारत-ब्रिटेन संबंध के प्रति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की व्यक्तिगत रचि और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की. उन्होंने शिक्षा, कौशल विकास, प्रदूषण रहित ऊर्जा, बुनियादी ढांचा विकास और नदियों की सफाई के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच ज्यादा सहयोग का आह्वान किया. बयान में कहा गया कि ब्रिटेन ने गुजरात में स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्य की प्रशंसा की. क्लेग के साथ ब्रिटेन के ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एड डेवी भी मौजूद थे. मोदी ने कहा कि यह उनकी सरकार के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र है. इसके तहत भारत में 500 आदर्श ग्राम विकसित करने की योजना बनाई गई हैं जहां ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अपशिष्ट जल शोधन की व्यवस्था होगी. सरकार देश के हिमालयी राज्यों को ‘आर्गनिक राज्यों’ के तौर पर विकसित करने की इच्छा रखती है. इसका पर्यावरण के मामले में फायदा मिलेगा.

 
 
Don't Miss