बेनी के बयान पर बिफरी BJP

PICS: मोदी पर बेनी के बयान से भाजपा नाराज, चुनाव आयोग से करेगी शिकायत

केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के खिलाफ भाजपा सोमवार को चुनाव आयोग से शिकायत कर सकती है. सोमवार को भाजपा की एक टीम चुनाव आयोग से मिलेगी और बेनी की नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर शिकायत कर सकती है. बेनी प्रसाद वर्मी ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को कातिल करार दिया है लेकिन जब उनसे सबूत मांगे गए तो उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी ने सारे सबूत मिटा दिए हैं. रविवार को भाजपा ने मोदी के खिलाफ आरोप को लेकर बेनी के नामांकन को रद्द करने की मांग की और कहा कि उनकी टिप्पणी व्यक्तिगत हमले की ‘हताश’ कांग्रेस की रणनीति के अनुरूप है. भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने वर्मा की टिप्पणी को ‘निंदनीय और निम्न स्तरीय’ बताया और कहा कि कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करते हुए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी उनकी उम्मीदवारी को रद्द करने की चुनाव आयोग से मांग करेगी.

 
 
Don't Miss