मोदी लहर के बावजूद कड़े मुकाबले में फंसे दिग्गज

PICS: मोदी लहर के बावजूद कड़े मुकाबले में फंसे भाजपा के दिग्गज

नरेंद्र मोदी की लहर के बावजूद भाजपा के तमाम बड़े नेताओं को कांग्रेस ने कड़े मुकाबले में फंसा रखा है. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी, अरुण जेटली, उमा भारती को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. सात बार की सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुमित्रा महाजन के लिए भी यह चुनाव आसान नहीं है. मध्य प्रदेश के इंदौर में महाजन पिछली बार 11 हजार के थोड़े अंतर से जीती थीं. इस बार मोदी लहर के बावजूद उनका जोर इस पर है कि भले ही अंतर घट जाए पर जीत जाएं. कांग्रेस सेवादल के प्रमुख महेंद्र जोशी ने कहा कि राजनाथ सिंह का मुस्लिम धर्मगुरुओं की दहलीज पर जाना यह जाहिर करता है कि उन्हें लखनऊ में मोदी लहर पर भरोसा नहीं है. जोशी ने कहा कि मोदी लहर कानपुर में मुरली मनोहर जोशी के भी काम नहीं आ रही है. उन्होंने दावा किया कि अमृतसर में जेटली तो मोदी लहर पर पहले ही दिन से ऐतबार नहीं कर रहे हैं और उनके तो बादल भी काम नहीं आ पा रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि उमा भारती की भी हालत अच्छी नहीं है क्योंकि झांसी में भी मोदी लहर की बजाय स्थानीय मुद्दे अधिक हावी हैं.

 
 
Don't Miss