कैसे सीखते हैं पक्षी घर बनाने की कला!

PICS: पक्षियों के जीन में होती है घर बनाने की कला

घर बनाने की कला सिर्फ इंसान ही नहीं जानते, बल्कि पक्षियों में भी टिकाऊ घर बनाने की दक्षता हासिल है. वैज्ञानिकों का दावा है कि घोंसला बनाने के लिए बेहतरीन सामग्रियों के चयन का हुनर पक्षी भी सीख लेते हैं. इससे पहले माना जाता था कि घोंसला बनाने के लिए तिनकों के चुनाव की प्रक्रिया पक्षियों के जीन्स से निर्धारित होती है. हर प्रजाति का घोंसला बनाने का तरीका एक खास किस्म का होता है. लेकिन प्रयोगों से पता चला है कि यह इससे कहीं ज्यादा जटिल प्रक्रिया होती है. ‘रॉयल सोसाइटी जर्नल प्रोसीडिंग’ में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि एक प्रयोग किया गया जिसमें घोंसला बनाने के लिए एक छोटी चिड़िया को मजबूत तिनके दिए गए. बीबीसी के मुताबिक, ‘सेंट एंड्रयूज विश्वविद्यालय’ से जुड़ी मुख्य शोधकर्ता डॉ. इडला बेली ने बताया, ‘हमने पाया कि इस चिड़िया ने मजबूत तिनकों को ही पसंद किया.’

 
 
Don't Miss