6 स्किन प्रॉब्लम्स को कहें बाय-बाय

घरेलू उपचार: 6 स्किन प्रॉब्लम्स को कहें बाय-बाय

आज की इस फास्ट वर्किंग लाइफ में साफ सुथरी त्वचा की तमन्ना के लिए रोज-रोज पार्लर के चक्कर लगाना किसी के लिए भी मुश्किल काम हो सकता है. ऐसे में अपनी प्रॉब्लम्स के अनुरूप घर पर घरेलू उपचार अपनाकर भी आप सौंदर्य के रास्ते में आने वाली समस्याओं को दूर करके खूबसूरत स्किन पा सकती हैं. आगे जानिए कुछ स्किन प्रॉब्लम्स और उनके घरेलू उपचार..... ओपन पोर्स : ये बहुत ही सामान्य-सी स्किन प्रॉब्लम है जो आजकल हर उम्र की महिलाओं में देखी जा रही है. ये समस्या आमतौर पर ऑयली स्किन में देखने को मिलती है. स्किन टाइटनिंग मास्क का इस्तेमाल करके इस प्रॉब्लम को काफी हद तक कम किया जा सकता है. एक टी स्पून कैलेमाइन पाउडर और एक टी स्पून चंदन पाउडर में टमाटर का जूस मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसकी लेयर अपने चेहरे पर लगाएं. इस पैक को 15-20 मिनट तक लगाए रखें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इस पैक में शामिल कैलेमाइन और चंदन पाउडर पोर्स को बंद करेंगे और टमाटर में मौजूद लाइकोपीन से स्किन टाइट होगी.

 
 
Don't Miss