अब नहीं ले पायेंगे ‘सेल्फी’

Wimbledon में ‘सेल्फी’ लेने पर लगा Ban

इसी से निजात पाने के लिये इस वर्ष के ग्रैंड स्लेम बिंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में आयोजकों ने दर्शकों के लिये सेल्फी पर पाबंदी ही लगा दी है. आल इंग्लैंड लान टेनिस क्लब ने एक बयान जारी कर दर्शकों से सेल्फी स्टिक बिंबलडन टूर्नामेंट के दौरान नहीं लाने की चेतावनी जारी कर दी है. यह स्टिक फोन से खुद की तस्वीर खींचने में मदद करती है. लेकिन ऐसे टूर्नामेंटों के दौरान खिलाड़यिों के साथ दर्शकों के अपनी तस्वीर खिंचवाने की होड़ आयोजकों और खुद खिलाड़ियों के लिये बड़ी परेशानी बन जाती है. ऐसे में इस वर्ष के ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के दौरान सेल्फी स्टिक पर ही प्रतिबंध लगा दिया गया है. क्लब ने टिकट के साथ मिलने वाली गाइड में खासतौर पर इसकी जानकारी दी है. क्लब ने अपने बयान में कहा कई बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों या खेल चैंपियनशिपों में सेल्फी लेना एक चलन बन गया है. इसलिये बिंबलडन में सेल्फी स्टिक के ग्राउंड पर लाने पर पाबंदी लगा दी गई है.’’

 
 
Don't Miss