केदारनाथ धाम के कपाट खुले

गंगोत्री और यमुनोत्री के बाद केदारनाथ धाम के कपाट भी खुले

भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ के कपाट शुक्रवार सुबह परम्परागत विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार और सेना के बैण्ड की धुन के बीच ग्रीष्मकाल में दर्शन के लिए खुल गये. गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 21 अप्रैल को खुल गये थे और बद्रीनाथ के कपाट 26 अप्रैल को खुलने हैं. बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के अनुसार, पूर्व निर्धारित लग्नानुसार शुक्रवार को प्रात: 8 बज कर 50 मिनट पर रुद्रप्रयाग के जिला प्रशासन और मंदिर समिति के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समुद्रतल से 3581 कि.मी. की उंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर के सीलबन्द कपाट खोले गये. इसके साथ ही मंदिर में दर्शन कार्यक्रम शुरू हो गया.

 
 
Don't Miss