एक 'अटल' शख्सियत

Birthday special: विरोधी भी रहे हैं अटल बिहारी वाजपेयी के मुरीद

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज 90वां जन्मदिन है. वाजपेयी को भारत रत्न देने के ऐलान के साथ ये दिन और भी खास हो गया है. आज ही के दिन यानि 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे वाजपेयी का व्यक्तित्व ऐसा है कि विरोधी भी उनके मुरीद रहे हैं. वाजपेयी ने अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारम्भ किया था और देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने तक उस संकल्प को पूरी निष्ठा से निभाया. उनके नेतृत्व की क्षमता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि वह एनडीए सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री पद के पांच साल बिना किसी समस्या के पूरे किए. उन्होंने 24 दलों के गठबंधन से सरकार बनाई थी जिसमें 81 मंत्री थे. कभी किसी दल ने आनाकानी नहीं की.

 
 
Don't Miss