वैसाख मास में क्या करें, क्या ना करें

PICS: वैसाख मास में क्या करें, क्या ना करें

वैसाख मास की पूर्णिमा से गंगा स्नान, दान की परम्परा भी शुरू हो गयी है. पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान और दान किया. दरअसल स्कन्द पुराण में वैसाख को सर्वश्रेष्ठ मास माना गया है. ब्रह्माजी ने भी इस मास को सभी मासों में उत्तम बताया है. पुराणों में कहा गया है कि वैसाख मास में सूर्योदय के पहले जो व्यक्ति स्नान तथा एक समय भोजन करता है, वह भगवान विष्णु का कृपापात्र होता है और उसे बैकुंठ की प्राप्ति होगी. भारतीय संस्कृति और परम्परा में विश्वास रखनेवाले लोग इस मास को महत्वपूर्ण मानते हैं. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो स्कन्द पुराण में उल्लेख है कि महिरत नामक राजा ने केवल वैसाख स्नान से ही बैकुंठ धाम प्राप्त कर लिया था.

 
 
Don't Miss