जम गया अमेरिका

PICS: अमेरिका में 50 राज्यों में पारा शून्य से नीचे, न्यूयॉर्क में पांच लोगों की मौत

अमेरिका में इस साल नवंबर के महीने में सर्दी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. वक्त से पहले ही इतनी ठंड पड़ने लगी है कि यहां 50 राज्यों का तापमान शून्य से नीचे जा पहुंचा है. पश्चिमी न्यूयार्क में पिछले पांच दिनों से हो रही भीषण बर्फबारी में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है. यहां के एरिक काउंटी में 60 इंच मोटी बर्फ की परत जम गई है. कई जगह एक घंटे में पांच इंच बर्फ गिर रही है. एरिक काउंटी के उप कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड टोबे ने बताया कि यह अब तक की सबसे जोरदार बर्फबारी है. उन्होंने बताया कि इस बर्फबारी में एक व्यक्ति अपने कार के अंदर मर गया और कार के ऊपर 15 फुट बर्फ जमी हुई थी. अमेरिका के सभी 50 प्रांतों में मंगलवार से तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. देश भर में वक्त से पहले ही इतनी ठंड पड़ने लगी है.

 
 
Don't Miss