बॉक्सर सरिता पर लगा एक साल का बैन

AIBA ने बॉक्सर सरिता देवी पर लगाया एक साल का बैन

भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी पर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संस्था (आईबा) ने इस साल हुये इंचियोन एशियाई खेलों में पदक लौटाने और खेल भावना से इतर व्यवहार करने के आरोप में एक वर्ष का बैन लगा दिया. आईबा एशियाड में सरिता के कांस्य पदक लौटाने के मामले में पहले आजीवन बैन लगाने का विचार कर रहा था. लेकिन केंद्र सरकार और बॉक्सिंग इंडिया के हस्तक्षेप के बाद आईबा ने बुधवार को भारतीय मुक्केबाज पर एक वर्ष का बैन लगा दिया है. इसे सरिता के लिये राहत कहा जा सकता है क्योंकि इससे उनका रियो ओलंपिक 2016 में हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो गया है. सरिता ने इंचियोन खेलों में सेमीफाइनल मुकाबले में पराजित घोषित किये जाने का विरोध किया था और जजों के निर्णय पर सवाल उठाये थे. इसके बाद पदक वितरण समारोह में मणिपुरी मुक्केबाज ने अपना पदक पोडियम पर ही छोड़ दिया था. वैश्विक संस्था ने सरिता के इस व्यवहार को अभद्र और खेल भावना के इतर करार दिया था.

 
 
Don't Miss