Pics:मैकरोनी पास्ता का नमूना भी फेल

मैगी के बाद मैकरोनी पास्ता का नमूना भी फेल

मैकरोनी पास्ता में मानक से लेड की मात्रा अधिक पायी गयी है जिसे जिले के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अब इस मामले में कार्रवाई के लिए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एव औषधि प्रशासन विभाग लखनऊ को भेज दिया है.मैगी की ही तरह मैकरोनी पास्ता में भी मानक से ज्यादा लेड की मात्रा पायी गयी है और नमूने फेल हो गए है. पूरे देश में मैगी को लेकर चले अभियान के बाद उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था क्योंकि उसमें लेड की मा मानक से ज्यादा थी और अब उसी राह पर मैकरोनी पास्ता भी है . खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने पास्ता के नमूने यहां से 10 जून को लिए थे. नमूने जाँच के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को भेजे गए. जाँच रिपोर्ट पिछले दो सितम्बर को मिली जिसमे नमूने फेल पाये गये.

 
 
Don't Miss