नसबंदी कांड: पीड़ित परिवारों से मिले योगेंद्र

नसबंदी कांड की वजह व्यवस्थाजनित खामियां: योगेन्द्र यादव

आम आदमी पार्टी के नेता योगेन्द्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हाल में नसबंदी से 13 महिलाओं की मौत की घटना के पीछे निश्चित रूप से आपराधिक भ्रष्टाचार और व्यवस्थाजनित खामियां हैं. नसबंदी कांड के बाद मृतक महिलाओं के परिजनों से मिलने बिलासपुर पहुंचे यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने कहा कि नसबंदी से महिलाओं की मौत का मामला कोई संयोगवश नहीं है बल्कि एक ऐसे भ्रष्टाचार और व्यवस्था में खामियों का मामला है जिसे राजनीतिक प्रश्रय प्राप्त है. उन्होंने कहा कि नसबंदी मामले में जिस तरह परत दर परत खुलासा हो रहा है और दवा सप्लायर का लाइसेंस निलंबित कर फिर से लाइसेंस बहाल किया गया है. उससे सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी की नजदीकियां साफ तौर पर उजागर होती है. उन्होंने कहा कि घटना के लिये राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पूरी तरह से जिम्मेदार है और उन्हें तत्काल बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.

 
 
Don't Miss