राजपथ पर दिखा देश की सैन्य शक्ति का नजारा

राजपथ पर दिखा देश की सैन्य शक्ति का नजारा, देखिए तस्वीरें

देश के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को राजधानी के राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया गया जिसमें देश की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और प्रगति के शानदार दृश्य देखने को मिले। इस बार की परेड में हाल ही में वायु सेना में शामिल किए गए चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टरों के अलावा टैंक टी-90 भीष्म, बॉलवे मशीन पीकेट (बीएमपी- द्वितीय), के 9 वज्र-टी, धनुष गन सिस्टम और आकाश हथियार प्रणाली ने देश की सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। सेना ने उन्हें 21 तोपों को सलामी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस बार की परेड का नेतृत्व दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री ने किया। दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) और मेजर जनरल आलोक कक्कड़ परेड के डिप्टी कमांडर रहे।

 
 
Don't Miss