गणेश उत्सव का ‘महालड्डू’

PICS: आंध्र प्रदेश में गणेश उत्सव का साढ़े सात टन का ‘महालड्डू’

शुक्रवार से शुरू होने वाले दस दिवसीय गणेश उत्सव के लिए आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में मिठाई की दो दुकानों ने 7500 किलो और 5000 किलो के दो बड़े ‘महालड्डू’ तैयार किए हैं, जिन्हें काजू और बादाम के साथ सजाया गया है. इन दो ‘लड्डुओं’ को समारोह के लिए शुक्रवार को आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम और हैदराबाद के खैरताबाद भेजा जाएगा. मिठाई के दुकान के प्रबंधक एस वेंकटेर राव उर्फ श्रीनू बाबू ने कहा कि श्री भक्तनजनेय स्वीट्स ने विशाखापत्तनम में गाजुवाका के विशाखा युवा संघ के पंडाल के लिए 7500 किलो का एक लड्डू तैयार किया है. इसे शुक्रवार को वहां भेजा जाएगा. इस साल दुकान को 10 से 1200 किलो के वजन वाले 480 लड्डू बनाने के अन्य ऑर्डर भी मिले हैं.

 
 
Don't Miss