PICS: सेना की बाढ़ पीड़ितों को मेडिकल एड

PICS: जम्मू कश्मीर में सेना ने 53 हजार से अधिक बाढ़ पीड़ितों को मुहैया कराई चिकित्सीय सहायता

यहां सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की 80 टीमें पहले से ही पूरे जोर-शोर से काम कर रही हैं. सेना के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर में अब तक 2.26 लाख लोगों को बचाया गया है और सशस्त्र बलों ने अब तक कम से कम 53 हजार 82 मरीजों का इलाज किया है. अधिकारियों ने बताया कि सशस्त्र बल मेडिकल सेवाओं की कम से कम 80 टीमें पहले ही पूरे जोर-शोर से काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अवंतिपुर, पत्तन, अनंतनाग और पुराने एयरफील्ड में पहले ही चार आर्मी फील्ड अस्पतालों को स्थापित किया गया है जहां बीमार लोगों को चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में प्रयोगशाला जांच उपकरण सुविधा से पूरी तरह सुसज्जित दो अतिरिक्त अस्पतालों को पहले ही श्रीनगर में स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि अवंतिपुर और श्रीनगर में वायु सेना की एक रैपिड एक्शन मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि इस टीम ने 2684 मरीजों को चिकित्सीय सहायता प्रदान की है.

 
 
Don't Miss