PICS:लेह-करगिल में पारा -14 डिग्री

PICS:लेह-करगिल में पारा शून्य से 14 डिग्री नीचे, कश्मीर में भी ठंड बढ़ी

लेह और करगिल में जबरदस्त ठंड पडने से वहां का तापमान शून्य से नीचे 14 डिग्री सेल्सियस नीचे तक पहुंच गया. जो इस मौसम का सबसे ठंडा दिन है. कश्मीर में भी ठंड से कोई राहत नहीं मिलती नजर नहीं आ रही है वहां की प्रसिद्ध डल झील सहित पानी के अधिकतर सोत जम गये है. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा और पारे के नीचे गिरने पर अगले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर में ठंड और बढ़ सकती है. हालांकि अरब सागर में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पैदा होने से आगामी 21 दिसंबर से क्षेत्र के अलग अलग स्थानों में हल्की बारिश या बर्फ पड़ने की संभावना है. लद्दाख क्षेत्र के लेह में पारा शून्य से नीचे 14.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाने से वहां की झीलों और नदियों में पानी जम गया गया. यह सर्दी मौसम का सबसे ठंडा दिन है. इससे पूर्व 11 दिसंबर को सबसे ठंडा दिन बताया गया था.

 
 
Don't Miss