तस्वीरों में देखिए गुजरात के हालात

गुजरात में तनाव बरकरार, तस्वीरों में देखिए हालात

गुजरात में तनाव बरकरार है क्योंकि पटेल समुदाय के कोटा आंदोलन के दौरान मंगलवार को हुए संघर्ष में मरने वालों की संख्या नौ हो गई और हिंसा पर अंकुश के लिए और शहरों में सेना तैनात की गई है. पुलिस कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने बताया कि राज्यों में देर रात को पथराव की कुछ घटनाओं के अलावा अन्य कहीं से भी बड़ी हिंसा की खबर नहीं है. दाभोली इलाके में प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पों में चौक बाजार पुलिस थाने का सिपाही दिलीप राठोर घायल हुआ था जिसकी एक निजी अस्पताल में मौत होने के साथ ही हिंसा में जान गंवाने वालों की संख्या नौ हो गई. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, मेहसाणा, पालनपुर, ऊंझा, विसनगर और जामनगर शहरों में कर्फ्यू जारी है. हालांकि पाटन में कर्फ्यू हटा लिया गया है.

 
 
Don't Miss