चारधाम में अब भी फंसे हैं हजारों यात्री

Photos: चारधाम में अब भी फंसे हैं हजारों यात्री

केदारनाथ सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर फंसे 900 से अधिक तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. विषम परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार तक यात्रा रोक दी है. यात्रा प्रभावित होने से पड़ावों पर सन्नाटा पसर गया है. उधर, प्रशासन और रेस्क्यू टीमों ने बद्रीनाथ में फंसे यात्रियों को जोशीमठ पहुंचा दिया है. इसके बावजूद अब भी हजारों यात्री चारधाम में फंसे हुए हैं. इन यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना और प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं. गुरुवार को दिनभर हुई बारिश के चलते गौरीकुंड से केदारनाथ तक सैकड़ों तीर्थयात्री और स्थानीय लोग फंस गए थे. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की मदद से यात्रियों को सुरक्षित पड़ावों पर ही रोक दिया गया. शुक्रवार को मौसम ने पूरा साथ दिया. हालांकि सुबह-सवेरे आसमान में हल्के बादल थे, लेकिन कुछ देर बाद आसमान पूरी तरह खुल गया. केदारघाटी में यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया था. केदारनाथ में फंसे 112 तीर्थयात्रियों और 68 स्थानीय लोगों को हेलीकॉप्टर से शेरसी हेलीपैड पहुंचाया गया. यहां से यात्री अपने गंतव्य की ओर चल दिये.

 
 
Don't Miss