मोदी ने रांची में लगाया आसन

International Yoga Day: मोदी ने रांची में लगाया आसन, देखिए तस्वीरें

बूंदाबांदी के चलते बने सुहावने मौसम में गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने यहां के प्रभात तारा मैदान में लगभग 30 हजार लोगों के साथ विभिन्न प्रकार के योगासन किये और दुनिया को संदेश दिया कि योग की कोई सरहद, जाति, संप्रदाय, रंग, धर्म या लिंग नहीं है बल्कि योग सबका है और सब योग के हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह साढ़े छह बजे से शुरू हुए लगभग 45 मिनट के योग सत्र में हिस्सा लिया और लोगों से कहा, "योग हमेशा शांति और सद्भाव से जुड़ा रहा है। मैं लोगों को योग अपनाने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं लोगों से इसे जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं।" उन्होंने वैश्विक दर्शकों तक पहुंच बनाने के लिए कुछ मिनटों के लिए अंग्रेजी में बोला। मोदी ने कहा, ‘‘योग की कोई सरहद नहीं है, इसका कोई रंग नहीं है, योग की कोई आयु नहीं है, इंसकी कोई जाति या धर्म भी नहीं है। योग सबका है और सब योग के हैं।’’

 
 
Don't Miss