उत्तराखंड में बारिश का कहर

PICS: उत्तराखंड में बारिश का कहर, नदियां उफान पर

बारिश ने उत्तराखंड में तबाही मचानी शुरू कर दी है, पहाड़ों पर रुक रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. इसके चलते गंगा समेत तमाम नदियां उफान पर हैं. ज्यादातर जगहों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. नदी के आसपास के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. बारिश के चलते 14 हजार यात्री यहां फंसे हुए हैं. उत्तरकाशी में भी भागीरथी नदी उफान पर है. वहीं बद्रीनाथ के रास्ते में भी कई जगह नेशनल हाइवे 58 टूट गया है. नैनीताल में लगातार हो रही बारिश के कारण दो मकान ढह गये हैं, जबकि अनेक स्थानों में भूस्खलन से सड़के बाधित हो गईं हैं. एहतियातन चार धाम यात्रा को रोक दिया गया है. हेमकुंड के रास्ते में चार हजार यात्री फंसे हुए हैं. केदारनाथ जाने के लिए सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी पर बना हुआ एक महत्वपूर्ण पुल भारी बारिश के चलते बह गया.

 
 
Don't Miss