जानलेवा हुई गर्मी, अब तक 550 की मौत

PICS: जानलेवा हुई गर्मी, लू के प्रकोप ने देश में अब तक 550 की जान ली

देश के अनेक हिस्सों में तपती गर्मी का प्रकोप जारी है और अब तक 550 से अधिक लोगों की लू की चपेट में आकर मौत हो चुकी है, इनमें सबसे ज्यादा लोगों की मौत आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कई अन्य स्थानों पर भी पारा इसी स्तर के आसपास रहा वहीं ओडिशा के औद्योगिक शहर अंगुल में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में पालम वेधशाला में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया. सोमवार को तपतपाती गर्मी से राहत मिलने की संभावना है और मौसम विज्ञानियों ने धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.

 
 
Don't Miss