US को जमा देगा बर्फीला तूफान

PHOTOS:अमेरिका को जमा देगा बर्फीला तूफान, हजारों उड़ानें रद्द

इससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पडेगा. आलम यह है कि अभी ही 2-3 फुट बर्फ जम गई है. अब तक 1500 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसल करना पडा है. तूफान की चेतावनी न्यूयॉर्क और बोस्टन के लिए जारी की गई थी. लेकिन लोग इसे अब तक का सबसे भयावह और जानलेवा तूफान बता रहे हैं. न्यूयार्क के मेयर ने चेताया है कि यह इतिहास में सबसे प्रचंड तूफान का रूप ले सकती है. क्षेत्र में दिनभर हुई बर्फबारी बडे बर्फीले तूफान का रूप ले सकती है जिससे न्यूयार्क और न्यू इंग्लैंड के कुछ हिस्से के बिल्कुल ठहर जाने की आशंका है. अमेरिका के पूर्वी तट के राज्यों में अधिकारियों ने लोगों को घरों में रहने को कहा. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने न्यूयार्क और बोस्टन सहित न्यूजर्सी से लेकर कनाडा की सीमा तक बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है. सूत्रों के मुताबिक अमेरिका से आने-जाने वाली 5830 से ज्यादा उडानों को रद्द करना पडा है.

 
 
Don't Miss