चीन में जहाज डूबा: 7 मरे, 430 अब भी लापता

Photos: चीन में जहाज डूबने की घटना में 7 की मौत, 430 अब भी लापता

मध्य चीन में एशिया की सबसे लंबी नदी यांगत्सी में एक क्रूज पोत डूबने की घटना में सात लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और कम से कम 430 अब भी लापता हैं. चार हजार से अधिक बचावकर्मी प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों में जीवित लोगों की तलाश में जी जान से जुटे हैं. बचावकर्मियों ने कहा कि अब तक 14 लोग बचाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि और भी जीवित लोग हो सकते हैं, लेकिन भारी बारिश और तेज हवाओं से बचाव कार्य बाधित हो रहा है. घटना में जीवित बचे और बाद में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किए गए जहाज के कप्तान और मुख्य अभियंता के अनुसार द ईस्टर्न स्टार नाम का यह जहाज मध्य हुबेई प्रांत के जिआनली में सोमवार रात तूफान में फंसने के कारण ‘एक या दो मिनट के भीतर’ डूब गया था. नौवहन मामलों के चांगजियांग (यांगत्सी) नदी प्रशासन ने कहा कि पानी से 12 लोगों को बचाया गया और दो अन्य को मलबे से निकाला गया.

 
 
Don't Miss