उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व संपन्न

PICS: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ संपन्न, नदी-घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों से चल रहा आस्था का महापर्व छठ गुरुवार को संपन्न हो गया. सुबह व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इससे पहले बुधवार को व्रतियों ने छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य दिया. छठ पर्व के अंतिम दिन गुरुवार को सुबह देश भर में बड़ी संख्या में व्रती और श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ विभिन्न नदी घाटों और तालाबों के किनारे पहुंचे और उन्होंने पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. देश के हर हिस्से में छठी मइया की आराधना बड़े हर्षोल्लास से हुई और छठ व्रतियों ने पूरे जोश के साथ भगवान भास्कर की उपासना की. लोगों ने सूर्य को अर्घ्य देकर खुशहाली की कामना की.

 
 
Don't Miss