जानें कैसे कैंसर के इलाज के लिए वरदान है मोती

PICS: जानें कैसे कैंसर के इलाज के लिए वरदान है मोती

महिलाओं के गले का हार बनने वाले मोती कैंसर जैसे घातक रोग के उपचार में भी बहुत कारगर साबित हो सकते हैं. मोती कैंसर जैसे घातक रोगों के उपचार में बहुत कारगर साबित हो सकते हैं. शोध में पाया गया है कि शरीर में जिंक ‘जस्ता’ की मौजूदगी कैंसर वाले टिश्यू के प्रसार को रोकती है. अंडमान निकोबार स्थित प्रसिद्ध एक्वाकल्चर वैज्ञानिक डॉ. अजय सोनकर का मानना है कि जानलेवा रोग कैंसर के उपचार में मोती की अहम भूमिका हो सकती है. उन्होंने बताया, ‘सीपों की विशेष प्रजाति से प्रयोगशाला में नियंत्रित वातावरण में ऐसे मोतियों का संवर्धन किया गया है जिसमें अनेक माइक्रोन्यूट्रिएंट्स (सूक्ष्म पोषक तत्व) मौजूद हैं जिसकी मानव शरीर में मौजूदगी कैंसर जैसी व्याधि से बचा सकती है. इन माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की अनुपस्थिति कैंसर ट्यूमरों को सीधा न्यौता देती है.

 
 
Don't Miss