पाक बहू सानिया नहीं हो सकती ब्रैंड एंबेसडर

PICS: नेताओं के बयान से आहत सानिया मिर्जा ने कहा, जन्म से भारतीय हूं और मरते दम तक भारतीय रहूंगी

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने उन्हें तेलंगाना का ब्रांड दूत बनाये जाने पर राजनीतिज्ञों की आपत्ति पर करारा जवाब देते हुए कहा कि उनका परिवार एक सदी से भी ज्यादा समय से हैदराबाद में रह रहा है और उन्हें बाहरी करार देना निंदनीय है. सानिया ने एक बयान में कहा,‘‘मैं बहुत दुखी हूं कि मुझे मेरे राज्य तेलंगाना का ब्रांड दूत बनाये जाने के छोटे से मसले पर मीडिया और बड़े राजनीतिज्ञों का इतना बहुमूल्य समय बर्बाद हो रहा है. मेरा मानना है कि यह कीमती समय राज्य और देश के और जरूरी मसलों को सुलझाने पर खर्च होना चाहिये.’’ उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों ने हैदराबाद को काफी कुछ दिया है और मलिक से शादी के बावजूद वह भारत की नागरिक है. उन्होंने कहा,‘‘मैने शोएब मलिक से शादी की जो पाकिस्तान से है. मैं भारतीय हूं और मरते दम तक रहूंगी.’’ सानिया ने कहा,‘‘मेरा जन्म मुंबई में हुआ क्योकि मेरी मां को विशेष अस्पताल की जरूरत थी चूंकि मेरे जन्म के समय वह काफी बीमार थी. मैं जब तीन हफ्ते की थी, तब हैदराबाद आई.’’ सानिया ने कहा,‘‘मेरे पूर्वज एक सदी से भी ज्यादा समय से हैदराबाद में रहते आये हैं. मेरे दादा मोहम्मद जफर मिर्जा ने 1948 में निजाम के रेलवे में इंजीनियर के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत की और उनका इंतकाल भी यहां अपने पुश्तैनी मकान में हुआ.’’ सानिया ने अपने परदादा मोहम्मद अहमद मिर्जा का भी जिक्र करते हुए कहा,‘‘वह भी हैदराबाद में ही जन्मे और पले बढे. वह वाटर वर्क्स, हैदराबाद के मुख्य इंजीनियर थे और उन्होंने मशहूर गांधीपेठ बांध बनाया था.’’ उन्होंने कहा ,‘‘मेरे परदादा के पिता अजीज मिर्जा हैदराबाद के निजाम के तहत गृह सचिव थे और 1908 में मूसी नदी में आई बाढ के दौरान राहत कार्य में काफी काम किया.’’ उन्होंने कहा कि उन्हें बाहरी करार दिये जाने के बयानों से वह काफी आहत हैं.

 
 
Don't Miss