आखिर नहीं मान रहा पाक, फिर की गोलाबारी

PICS: आखिरकार बातों से नहीं मान रहा पाकिस्तान, सीजफायर का लगातार कर रहा उल्लंघन

पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करके सीमा पर लगातार हमले कर रहा है और इसी कडी में पाकिस्तानी सेना ने रविवार रात जम्मू के कान्हाचक सेक्टर की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया. आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि पाकिस्तानी सेना ने न्हाचक सेक्टर की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर स्वचालित हथियारों से हमले किये. उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करके उन्हें मुंहतोड जवाब जवाब दिया. सुबह चार बजे तक हुयी गोलीबारी में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. पाकिस्तानी सैनिकों ने आर एस पुरा सेक्टर में अग्रिम चौकी अल्लाह माई की कोठी पर भी मोर्टार से हमला किया. पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी के कारण आर एस पुरा सेक्टर के आसो चक. टोंकनली और समके चक के ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रविवार जम्मू पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आरएस पुरा की अग्रिम चौकियों का जायजा लिया और सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों से बातचीत की. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी शाह के साथ हैं. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान की कार्रवाई को उकसाने वाला बताया है. वहीं इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी बात की है. इसके बाद राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से पाक की तरफ से हो रही गोलीबारी का कड़ा जवाब देने का निर्देश दिया है. जम्मू- कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं के बीच बीएसएफ ने रविवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहद करीब सशस्त्र आतंकियों को देखा गया और संदेह है कि गोलीबारी उन्हें भारत में घुसपैठ कराने में मदद करने का प्रयास था.

 
 
Don't Miss