2016 तक 10 करोड़ लोग करेंगे ऑनलाइन शॉपिंग!

2016 तक ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या होगी 10 करोड़

भागदौड़ वाली जिंदगी में समय के अभाव की वजह से साल 2016 तक लोगों की ऑनलाइन खरीददारी के प्रति बढ़ते क्रेज के चलते इस तरह से शॉपिंग करने वालों की संख्या दस करोड़ हो जाएगी. दुनिया की लोकप्रिय सर्च इंजन कंपनी गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में तीन करोड़ 50 लाख लोग भारत में ऑनलाइन खरीददारी करते हैं जबकि वर्ष 2012 में यह संख्या 80 लाख थी. देश में इस वर्ष के अंत तक इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 30 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद में यहां ऑनलाइन शापिंग करने वालों की संख्या में बढोतरी की रफ्तार काफी तेज है. गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने कहा कि भारत में मोबाइल फोन के बढ़ते प्रसार से इंटरनेट के इस्तेमाल में तेजी देखी जा रही है. ऐसे में उपभोक्ता ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कम्प्यूटर की बजाय अपने स्मार्टफोन या टैबलेट को काफी तरजीह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियों को ग्राहकों के लिए अधिक से अधिक उत्पाद पेश करने चाहिए.

 
 
Don't Miss