एक परिवार जो निशुल्क देता है गणेश मूर्तियां

मध्यप्रदेश में गणेश जी की निशुल्क मूर्तियां वितरित करने वाला परिवार

मध्यप्रदेश के सागर शहर में एक ऐसा गणेश भक्त परिवार है जो भगवान गणपति की करीब एक हजार मिट्टी की मुर्तियां बनाकर गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालुओं को निशुल्क वितरित करता है. सागर के इतवारा बाजार के निवासी शंकर ताम्कार ने बताया कि उनके परिवार में करीब चार पीढी से यह पंरपरा चली आ रही है कि गणेश चतुर्थी पर वे करीब एक हजार मिट्टी की छोटी-छोटी मूर्तियां बना कर श्रद्धालुओं को निशुल्क बांटते है. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में उनके परदादा रहे रामेर ताम्कार ने यह पंरपरा शुरू की थी जो पीढी दर पीढी कायम है. शंकर ने बताया कि उनके पास पीतल का एक सांचा है जिसमें गीली मिट्टी भर कर दबाते ही भगवान गणेश की छोटी सी मूर्ति निकल आती है और उसके सूखने पर उस पर आकषर्क रंग करते है. यह कार्य गणेश चतुर्थी से एक पखवाड़ा पहले ही घर में शुरू कर दिया जाता है.

 
 
Don't Miss