नैनीताल ने मनाया 173वां जन्मदिन

 173 साल का हुआ झीलों की नगरी कहे जाने वाला खूबसूरत नैनीताल

झीलों की नगरी कहे जाने वाला खूबसूरत नैनीताल इस साल 173 साल का हो गया है. 18 नवंबर 1841 के दिन शाहजहांपुर के अंग्रेज शराब व्यवसायी पी बैरन ने नैनीताल शहर का दस्तावेजीकरण किया था जिसके बाद से लोग इस दिन को नैनीताल के जन्मदिन के रुप में मनाते हैं. नैनीताल को भारत का लेक डिस्ट्रिक्ट कहा जाता है, क्योंकि यह पूरी जगह झीलों से घिरी हुई है. 'नैनी' शब्द का अर्थ है आंखें और 'ताल' का अर्थ है झील. झीलों का शहर नैनीताल उत्तराखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल है. बर्फ से ढ़के पहाड़ों के बीच बसा यह स्‍थान झीलों से घिरा हुआ है. इनमें से सबसे प्रमुख झील नैनी झील है जिसके नाम पर इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा है. इसलिए इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है. नैनीताल को जिधर से देखा जाए, यह बेहद खूबसूरत है. आगे की तस्वीरों में देखिए नैनीताल के प्रमुथ पर्यटक स्थल.

 
 
Don't Miss