भारत में मरते है सबसे ज्यादा नवजात बच्चे

 दुनिया में सबसे ज्यादा नवजात बच्चों की मौत में पहले स्थान पर भारत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा नवजात बच्चों की मौत भारत में होती है. देश में हर साल सात लाख 60 हजार बच्चे 28 दिन की उम्र से पहले ही दम तोड़ देते हैं. यह संख्या दुनिया भर में नवजात बच्चों की होने वाली मौत का 27 प्रतिशत है. पिछले 24 साल के दौरान नवजात बच्चों की मौत का आंकड़ा लगभग आधा करने के बावजूद अभी इस दिशा में काफी कुछ किया जाना बाकी है. वर्ष 1990 में जहां देशभर में 13 लाख नवजात बच्चों की मौत हो जाती थी, वहीं वर्ष 2012 में यह संख्या घटकर सात लाख 60 हजार पर आ गई. इसके बावजूद यह संख्या दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा है. जन्म के पहले चार सप्ताह के दौरान मरने वाले सात लाख 60 हजार बच्चों में 72.9 प्रतिशत तो जन्म के पहले सप्ताह में ही दम तोड़ देते हैं जबकि 13.5 प्रतिशत दूसरे सप्ताह में और शेष 13.5 प्रतिशत तीसरे और चौथे सप्ताह में काल के शिकार हो जाते हैं.

 
 
Don't Miss