ओबामा का चार अरब डालर निवेश का ऐलान

ओबामा का चार अरब डालर के निवेश व ऋण का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के साथ व्यापार बढ़ाने के उपायों के तहत चार अरब डालर के निवेश का सोमवार को ऐलान किया. सीईओ फोरम की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां निवेशकों से भरोसेमंद कर व्यवस्था का वादा किया वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) का मामला उठाया. सोमवार की शाम भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अगले दो साल में हमारा आयात-निर्यात बैंक (एक्जिम बैंक) भारत को अमेरिकी निर्यात में वित्त पोषण हेतु एक अरब डालर की ऋण सुविधा देने को प्रतिबद्ध होगा और अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी भारत में अक्षय ऊर्जा में करीब दो अरब डालर का निवेश करने का लक्ष्य रखेगी.’

 
 
Don't Miss