साइकिलिंग से बनेगी बिजली

PICS: साइकिलिंग से बनेगी बिजली, ग्रामीणों के अब अच्छे दिन

बिजली की किल्लत या इसकी पहुँच नहीं होने जैसी समस्याओं से जूझ रहे देश के ग्रामीण क्षेत्रों के अब अच्छे दिन आने वाले हैं. इन इलाकों के लिए ऐसी साइकिल बनाई जायेगी, जिससे वहाँ 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी. परोपकारी अरबपति मनोज भार्गव ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में ऐसी साइकिल का प्रदर्शन करते हुए कहा कि मार्च 2016 तक ऐसी 10 हजार साइकिलें बनाने की योजना है. इसका पैडल फ्लाइव्हील की तरह काम करेगा. यह जेनरेटर को घुमायेगा और इससे बैटरी चार्ज होगी. एक घंटे पैडल चलाने से एक ग्रामीण परिवार को उनकी जरूरत के अनुरूप 24 घंटे तक बिजली प्राप्त हो सकेगी.

 
 
Don't Miss