- पहला पन्ना
- फिल्म
- अब TV पर देखिए MOVIES

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन चाहता है कि एडल्ट फिल्में बिना काट-छांट के टीवी पर दिखाई जाएं. इसके लिए वे देर रात में अलग से स्लॉट तय किए जाने के पक्ष में हैं. बोर्ड के सदस्यों ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव बिमल जुल्का से मिल कर यह प्रस्ताव दिया है. व्यस्क फिल्मों को टीवी प्रसारण का अधिकार देने से पहले उसके कंटेट में बदलाव कर ए की जगह यूए या यू सर्टिफाइड किया जाता है.
Don't Miss