कहां है बनारस में मोदी लहर?

 क्या मोदी की लहर से बेखबर बनारस शहर?

दुनिया की सबसे पुराने शहरों में से एक, उत्तर प्रदेश का वाराणसी इन दिनों राजनीतिक सरगर्मी का केंद्र बना हुआ है. हिंदुओं के लिए पावन मानी जाने वाली इस नगरी में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय भी बसा हुआ है. गंगा किनारे बसे इस नगर को दुनिया भर में अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी और दो वर्ष पहले अपने गठन के बाद से ही सर्वाधिक चर्चित आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल का वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे के फैसले के बाद पूरे देश की निगाहें वाराणसी पर टिकी हुई हैं.

 
 
Don't Miss