मोबाइल एप से लाइब्रेरी तक

PICS: अब पाठक मोबाइल पर पढ़ाई तो लेखक हुए ऑन लाइन

तकनीक के विकास के साथ लेखकों और पाठकों की दुनिया बदल रही है. अब पाठक मोबाइल पर पढ़ाई कर रहे हैं, तो लेखक ऑन लाइन हो रहे हैं. अखबार, पत्र-पत्रिकाएं और किताबें अब बुक शेल्फों से निकल कर टैब और स्मार्ट फोन पर चस्पां हो रही हैं. अब ऐसे मोबाइल ऐप अस्तित्व में आ रहे हैं जिसमें, किताबों, लेखकों, प्रकाशकों, अखबारों, पत्र पत्रिकाओं की दुनिया समा चुकी है. आज आपको ऐसे ही मोबाइल एप्लीकेशन से रूबरू करवाएंगे जिसमें एक साथ न सिर्फ आप किताबें पढ़ सकते हैं बल्कि अलग-अलग भाषा में खबरों से भी खुद को अपडेट रख सकते हैं. हाल ही में न्यूज हंट नाम का एप्लीकेशन एंड्ऱॉयड और आईओ एस और विंडो स्टोर पर नजर आने लगा है. जानिए न्यूज हंट एप्लीकेशन के बारें में...

 
 
Don't Miss