PICS: कॉस्मेटिक सर्जरी खूबसूरती का नया वरदान!

Photos: कॉस्मेटिक सर्जरी खूबसूरती का नया वरदान, जो करें आपकी कमियों को दूर

खूबसूरत दिखना भला कौन नहीं चाहता. खुद को खूबसूरत दिखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. किसी को अपनी नाक छोटी लगती है तो किसी को होंठ मोटे लगते हैं. कोई अपने गोरेपन को बढ़ाना चाहता है तो कोई चेहरे के किसी तिल को हटवाना चाहता है यही कारण है कि कॉस्मेटिक सर्जरी का बाजार बढ़ता जा रहा है. लेकिन यह वरदान ईश्वर कुछ ही लोगों को बख्शता है. इस धरती पर चिकित्सक को दूसरा भगवान माना जाता है. वह अक्सर कुछ ऐसा कर दिखाता है, जो अमूमन भगवान के अधिकार क्षेत्र में ही होता है. लोग धरती के इस भगवान के पास तरह-तरह की समस्याएं लेकर जाते हैं, खूबसूरती और सौंदर्य की समस्या भी. कमोबेश यह भगवान कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए लोगों को मनचाही खूबसूरती भेंट कर देता है. आज कॉस्मेटिक सर्जरी खूबसूरती का बेजोड़ विकल्प बन गया है. लोग अपने चेहरे की बनावट, छोटी-मोटी नाक, मोटे होंठ या गोरापन बढ़ाने और अतिरिक्त तिल हटवाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. कॉस्मेटिक सर्जरी का बाजार दिनों-दिन बढ़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में खूबसूरती के इस विज्ञान के कई विशेषज्ञों ने स्वीकार किया है कि उनके पास आने वाले ऐसे लोगों की तादाद पिछले कुछ सालों में बढ़ी है, जो कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने चेहरे और नैन-नक्श दुरुस्त कराकर आकर्षक दिखना चाहते हैं. सुंदरता की चाहत सिर्फ महिलाओं में ही नहीं, बल्कि पुरुषों में भी यह शौक तेजी से बढ़ रहा है.

 
 
Don't Miss